Gold Silver

युवक के सुसाइड केस में अब आया नया मोड

बीकानेर। युवक के सुसाइड केस मामले में अब नया मोड आ गया है। दरअसल, मृतक की भाभी ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए तीन नामजद व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में नोखा रोड, माणक गेस्ट हाऊस के सामने रहने वाली इन्दु पत्नी राजु देवड़ा ने गंगाशहर निवासी जीतु गहलोत, राहुल कच्छावा, उमेश गहलोत व एक अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार रिपोर्ट में बताया गया है कि उक्त आरोपियों द्वारा उसे व उसके परिवार को मारने की धमकियां दी तथा उसके देवर को काफी डराया धमकाया, जिससे देवर ने आत्महत्या कर ली। परिवादिया ने घटना 15 अक्टूबर 2022 से 30 अक्टूबर 2022 के बीच होना बताया है। पुलिस ने धारा 306, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई महावीर प्रताप सिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26