आसमान से गिरा बर्फ का गोला, लोग पहुुंचे देखने के लिए, धमका सुनकर डर गए ग्रामीण

आसमान से गिरा बर्फ का गोला, लोग पहुुंचे देखने के लिए, धमका सुनकर डर गए ग्रामीण

झुंझनू। सूरजगढ़ के किढ़वाना में एक खेत में सोमवार को देर शाम आसमान से बर्फ का बड़ा गोला आकर गिरा। जोर का धमका भी हुआ। गांव में धमाके की आवाज सुनकर लोग डर गया। खलबली मच गई। देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। आचानक हुए तेज धमाका होने के कारण ग्रामीण भयभीत हो गए। ग्रामीण होशियार सिंह, सुरेश कुमार व महेश आदि के मुताबिक शाम को शिव मंदिर के निकट बनवारी लाल के खेत में आकाश से बर्फ की एक सिल्ली से आकर गिरी, तेज धमका हुआ। बर्फ में कम से कम 20-25 किलो वजन हो सकता है। खेत में गिरने पर तेज धमाका हुआ और उसके टुकड़े टुकड़े हो गए। आकाश से बर्फ की सिल्ली गिरने की सूचना मिलने पर उसे देखने मौके पर काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। इधर किसी ने पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी। सूचना पर सूरजगढ़ रविंद्र कुमार मय जाब्ते के मौके पर पहुंचकर बर्फ का जायजा लिया। इस दौरान बर्फ पिघल गई थी। थोड़ी बची उसे मिट्टी में दबवा दिया गया। ग्रामीणों द्वारा अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी उड़ते हुए प्लेन से इसे गिराया गया होगा। गनीमत रही कि यह खेत में गिरी जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ। हालंकि पुलिस की मौजूदगी में ही बर्फ के टूकड़ों को जमीन में दबा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि यह बर्फ जैसा ही कोई पर्दाथ था। लोगों ने हाथ में लेकर भी देखा था, बर्फ की तरह से ही ठंडी थी। ग्रामीण होंशियार सिंह ने बताया कि यह क्या थी इसका अंदाजा नहीं है, देखने में और छूने में बर्फ की तरह से ही थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |