
प्लॉट के विवाद में फायरिंग, दो भाइयों के पैरों में लगी गोली






सूरतगढ़। प्लॉट के विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। मामला शहर से सटे किशनपुरा आबादी क्षेत्र का है। जहां दो भाई एक मकान पर बैठे थे। इस दौरान साढ़े तीन बजे पिकअप और बाइक पर सवार हथियारों से लैस होकर आए 30-35 बदमाशों ने हमला कर दिया। जिसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया। सूचना पर पहुंची सिटी पुलिस ने भी मौका मुआयना किया। सिटी थाना के सब इंस्पेक्टर मोटाराम ने बताया कि इस संबंध में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती घायल गोवर्धनदास (40) पुत्र गोमददास स्वामी ने बयान में बताया कि वह अपने भतीजे रायसिंह के घर बैठा था। इसी दौरान अंकित भादू, प्रकाश नाई, शाकिर के साथ 30-35 लोग उसके भतीजे के घर में घुस आए और उन पर हमला बोल दिया। इस घटना में आरोपियों ने लाठी और डंडों से दो बाइक और एक ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त कर दिया। साध ही दो फायर भी किए। जिसमें एक गोरधनदास पुत्र गोमद दास और दूसरी गोली उसके भाई उदमीदास (45) पुत्र गोमददास के पैरों में लग गई।


