बीकानेर में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग के अनुसार इस तारीख को…

बीकानेर में फिर बदलेगा मौसम, मौसम विभाग के अनुसार इस तारीख को…

बीकानेर. अंचल में फिर से मौसम बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। इस संबंध में मौसम विज्ञान केन्द्र ने अनुमान जारी किया है। हालांकि अभी आगामी दो-तीन दिन अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है। केन्द्र के अनुसार 27-28 अप्रैल को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस कारण बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं धूल भरी आंधी , तेज हवाएं व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं 26-27 अप्रैल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों (उदयपुर कोटा व आसपास स्थित जोधपुर संभाग के जिलों) में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, तेज हवाएं व हल्की बारिश की संभावना रहेगी। आगामी दिनों में आंधी बारिश से 28 अप्रैल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी। बीकानेर में रविवार के मुकाबले सोमवार को गर्मी का असर थोड़ा अधिक महसूस हुआ। हवा भी चलती रही। इस दौरान अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 35. 6 डिग्री दर्ज किया गया। न्यूनतम पारा लगभग स्थिर रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |