
महंगाई राहत कैंप में भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाषण से रोका






महंगाई राहत कैंप में भिड़े भाजपा-कांग्रेस नेता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाषण से रोका
मकराना। नागौर में महंगाई राहत शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत और भाजपा नेता पूर्व सरपंच अमराराम सोहू के बीच तीखी नोक-झोंक हो गई। जिसके बाद एसडीएम जेपी बैरवा को बीच-बचाव करना पड़ा। सोमवार को मकराना के बूड़सू गांव में यह सब हुआ। बुड़सू में महंगाई राहत शिविर के दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत और भाजपा नेता पूर्व सरपंच अमराराम सोहू पहुंचे। जिनका सरपंच महावीर कूंकणा ने अभिनंदन किया। इस दौरान मंच पर जाकिर हुसैन और एसडीएम मौजूद थे, जबकि अमराराम सोहू माइक पर भाषण देने लग गए। सोहू ने इन शिविरों पर सवाल उठाए, तो जाकिर हुसैन ने सोहू को माइक वापस रखने और भाषण नहीं देने के लिए कहा। जिस पर विवाद बढ़ गया। सोहू ने कहा कि जनता से जुड़े सभी डाटा राज्य सरकार के पास हैं। सरकार की मंशा अगर 500 रुपए का गैस सिलेंडर ही देने की है, तो उनके पास उज्ज्वला योजना के डाटा हैं जिनसे भी सीधे राहत दे सकते थे। ऐसे में झोंपड़ी शिविर लगाए हैं, जिनसे लगता नहीं कि उनकी सोच जनता को राहत देने वाली है। इस पर नाश्ता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने तुरंत अमराराम को टोक दिया और कहा सीधी राहत दे रहे हैं, ऐसी क्या बात कर रहे हो यार। वे भड़क भी गए और कहा चलो नीचे बैठ जाओ। इस पर अमराराम ने कहा, मैं अपनी बात क्यों नहीं रखूंगा। आपने अपनी बात रखी तो मैं तो बीच में नहीं बोला, आप क्यों टोक रहे हो। तब जाकिर हुसैन ने खड़े हो आक्रोशित लहजे में कहा चलो नीचे बैठ जाओ, बकवास कर रहा है। इस पर अमराराम ने भी कहा आप बकवास कर रहे हो। एसडीएम जेपी बैरवा ने उठकर मामला संभालने का प्रयास किया। वहीं पुलिसकर्मी भी अमराराम के पास आ गए और शांति बनाए रखने को कहा। बाद में दोनों को सरपंच महावीर कूंकणा ने समझा बुझाकर शांत किया। इस मामले में जाकिर हुसैन ने कहा कि सरकार ने जनता को सीधे राहत पहुंचाने व उन्हें असुविधा से बचाने के लिए कैंप आयोजित किए हैं, जिसमें सरकार की जनहित की मंशा है कि कोई पात्र लाभांवित होने से छूट ना जाए। उधर, अमराराम सोहू ने कहा कि कैंप लगाकर सरकार दिखावा कर वाह वाही लूटने के लिए जनता का पैसा बेकार कर रही है। शिविर में प्रधान सुमिता भींचर, तहसीलदार कुलदीप सिंह और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान आदि मौजूद थे।


