Gold Silver

84 किलो डोडा पोस्त पकड़ा, होंडा सिटी कार को किया जब्त, आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर हुए फरार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम द्वारा 84 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती की गली नं. 17 में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर एक कार को रूकवाने का प्रयास किया तो कार सवार द्वारा तेज गति से कार भगाने के चलते कार अनियंत्रित होकर अगला हिस्सा नाले में गिर गया। जिससे कार सवार अंधेरे का फायदा उठाकर कार छोड़कर फरार हो गये। पुलिस टीम द्वारा जब कार की तलाशी ली गई तो कार से 84 किलोग्राम 810 ग्राम डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने होण्डा सिटी कार आरजे 02 सीसी 4081 को जब्त किया। पुलिस द्वारा मामले में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई है। प्रकरण में जांच कोटगेट थानाधिकारी गोविंदसिंह को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26