
बुजुर्ग महिला के मर्डर का आरोपी गिरफ्तार






खुलासा न्यूज। हनुमानगढ़ के डबलीराठान गांव के मौलवी बास में लाठी से पीट-पीटकर बुजुर्ग महिला की हत्या करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने 26 अप्रैल तक पुलिस रिमांड में भेज दिया है। जांच अधिकारी सदर पुलिस थाना प्रभारी लखवीर सिंह गिल ने बताया कि हत्या के आरोप में बब्बू उर्फ सतनाम सिंह (22) पुत्र पुत्र जंगीरसिंह बावरी निवासी वार्ड 24, डबलीराठान मौलवी बास को गिरफ्तार किया गया। कोर्ट से रिमांड मंजूर करवाकर आरोपी से वारदात में इस्तेमाल लाठी की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच अधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि आरोपी बब्बू का अपने भाई कर्मजीत उर्फ राजू के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। कर्मजीत उर्फ राजू भागकर अपने पड़ोसी मोहनलाल पुत्र मोटाराम नायक के घर घुस गया। उसके पीछे ही बब्बू भी मोहनलाल के घर पहुंच गया। मोहनलाल के भाई श्रवण उर्फ कालू ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो बब्बू ने श्रवण के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। अपने बेटे श्रवण को बचाने के लिए आई परमेश्वरी देवी (100) पर भी बब्बू ने लाठी से कई वार किए। इससे परमेश्वरी देवी को गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई।
मोहन लाल (50) पुत्र मोटाराम नायक निवासी वार्ड 24, डबलीबास मौलवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शनिवार को शाम करीब साढ़े 6 से 7 बजे तक मजदूरी कर वापस घर लौटा तो उसके भाई श्रवण उर्फ कालू ने बताया कि शाम को कर्मजीत उर्फ राजू अपने भाई बब्बू उर्फ सतनाम सिंह के साथ झगड़ा कर उनके घर पर घुसा था। शाम करीब 6 बजे कर्मजीत का भाई बब्बू अपने भाई की तलाश करते हुए उनके घर पर आया। बब्बू के पास लाठी थी। आते ही बब्बू अपने भाई कर्मजीत की ओर मारने के लिए दौड़ा। उसने बीच-बचाव किया तो बब्बू ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट होते देख उनकी मां परमेश्वरी देवी छुड़ाने के लिए भागकर आई तो बब्बू ने उनकी माता परमेश्वरी देवी को जान से मारने की नियत से उस पर लाठी से वार किए। लाठी के वार से उसकी मां वहीं गिर गई। यह देखकर कर्मजीत और बब्बू वहां से भाग गए। उसने अपने भतीजे सुभाष की मदद से 108 एम्बुलेंस के जरिए अपनी माता को डबलीराठान सीएचसी पहुंचाया। हालत नाजुक होने के कारण यहां से डॉक्टरों ने उसकी मां को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। टाउन के अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मां की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या-मारपीट सहित अन्य आरोप संबंधी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


