Gold Silver

प्रशासन ने बिना अनुमति के ही इस स्कूल में लगा दिया राहत शिविर कैंप, परीक्षा में पड़ा खलल,देखे वीडियों

बीकानेर। राजस्थान सरकार द्वारा 24 अप्रैल से राहत शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सरकार की सुविधा के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके लिए वार्ड स्तर पर कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन बीकानेर में पहले ही दिन राहत शिविरों में जमकर खामियां नजर आई कही पर नेट नहीं चल रहा था तो कही तो कर्मचारी पूरी नहीं थे तो कही पर कर्मचारियो को यही नहीं पता कि रजिस्ट्रेशन के लिए उपभोक्ता को शिविर में क्या क्या लेकर आना इन सभी असुविधाओं के चलते पहले दिन बहुत कम रजिस्ट्रेशन सामने आये है। जबकि इन राहत शिविर कैंपों को लेकर सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च कर दिया लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के चलते आमजन को पहले दिन भारी परेशानियों का सामने करना पड़ा। एक जगह तो ऐसी थी जहां पर प्रशासन ने बिना अनुमति के ही शिविर का आयोजन कर डाली जिससे स्कूल में परीक्षा चल रही जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्कूल के स्टाफ ने शिविर में जाकर कई बार मना किया कि आप माइक धीरे चलाये बच्चे परीक्षा दे रहे है लेकिन राहत शिविर में लगे कर्मचारियों को इससे कोई सरोकार नहीं है। इससे ऐसा लगता है यह शिविर सरकार के दबाब में अधिकारियों ने अनन फनन में आयोजित करवायें है। शहर तो शहर गांवों में यही हाल है जिससे ग्रामीण इलाकों में सरंपचों ने इस राहत शिविरो का विरोध करना शुरु कर दिया है।

Join Whatsapp 26