Gold Silver

आर्य समर कैंप का धूूमधाम से हुआ शुभारंभ

बीकानेर। पूरे साल बच्चे पढाई करने के बाद एक बार आराम करना चाहता है जिसमें दोस्तों के साथ घुमना ननिहाल जाने आदि में समय व्यतीत करता है क्योकि गर्मीयों के अवकाश के बाद फिर पढ़ाई शुरु हो जाती है। इसी को ध्यान में रखते हुए शहर में समर कैंप की शुरु आत हो गई है जहां बच्चा नई गतिविधियों ेस रुबरु हो सकता है। ऐसी ही एक महिला जो कुछ करने की कोशिश में बीकानेर के बच्चों को कुछ नये देने की कोशिश की और समर कैंप का दिमाग में आया जहां बच्चों को डांसिग जूमाबो, फिटनेश, आर्ट, क्रफ्ट, योग व मेहदी सहित ऐसी कई चीजी सिखाई जायेगी जो उसके जीवन में काम आयेगी। हम बात कर रहे है वर्षा आचार्य की जिन्होंने इन गर्मीयों के अवकाश में बच्चों के लिए लेकर आई आर्य समर कैंप जहां पर अलग अलग गतिविधियों से उनको कई ऐसी चीजे सिखाई जायेगी जो उसके निरंतर काम आयेगी। समर कैप का उदघाटना आखतीज के अवसर पर किया गया। कैंप की संचालिका वर्षा आचार्य ने बताया कि इसमें आने के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए 100 रुपये फीस निर्धारित की गई है। अगर कोई समर कैप के बाद भी रजिस्ट्रेशन करवाना चाहे तो आर्य इेंवेट दुकान नंबर 105 सार्दुल स्कूल बाबू प्लाजा अण्डर ग्राउड बीकानेर में करवा सकते है। वर्षा आचार्य ने बताया कि इनके साथ टीम से जुडी प्राची आचार्य भी है जो पूरे समर कैप में बच्चों को समय समय पर पूरी तरह से तैयार करेगी।

Join Whatsapp 26