
आखिर ऐसा क्या हुआ की युवक ने खड़े खड़े बाइक को आग लगा दी





बीकानेर। बीकानेर के खाजूवाला में एक युवक ने हीरो कंपनी के शोरूम के आगे अपनी बाइक को आग लगा दी। पिछले दिनों खरीदी इस बाइक में बार-बार खराबी आ रही थी, इसी से नाराज होकर उसने बाइक पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी । खाजूवाला के सरकारी अस्पताल के ठीक पास हुई इस घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी फैल गई। अस्पताल से भी लोग घबराकर बाहर आ गए।कंपनी के खाजूवाला शोरूम कृष्णा हीरोज के संचालक शुभकरण गहलोत ने ने बताया कि महावीर पुत्र शिवशंकर ने पिछले दिनों उनसे बाइक खरीदी थी। एक दिन पहले ही उसने बाइक में खराबी आने की शिकायत की। उसे सोमवार को बाइक लाने के लिए कहा गया। वो बाइक लाया तो उसके साथ तीन-चार अन्य लडक़े भी थे। दो जने शोरूम के अंदर थे और दो बाहर थे। इसी दौरान एक ने बाइक पर पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। इससे आसपास की बाइक भी जल सकती थी लेकिन जैसे-तैसे उन्हें दूर किया गया। महावीर बाइक में पेट्रोल भरा हुआ था, जिससे उसने तुरंत आग पकड़ ली। थोड़ी देर में ही बाइक धूंधूं कर जल गई।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



