
तीन दिन बाद फिर बारिश, IMD ने जारी की मई की Weather Report






प्रदेश में रविवार को मौसम ने फिर से करवट ली। जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर, चूरू, झुंझुनू सहित कई जिलों में तेज हवा के साथ धूल का गुबार आसमान में छा गया। कई स्थानों पर हल्की तो कुछ जगह तेज बारिश हुई। इससे तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। झुंझुनू के पिलानी में 8.6 मिमी और जयपुर में 2 मिमी. बारिश दर्ज की गई। बारिश के बाद भी सर्द हवा चलने से अप्रेल के महीने में हल्की सर्दी का अहसास हुआ। जयपुर में दोपहर 2 बजे से मौसम में परिवर्तन हुआ। तेज हवा व बारिश के कारण तापमान में करीब 12 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर में दोपहर 1 बजे के आसपास अधिकतम तापमान करीब 33 डिग्री था, जो कि आंधी- बारिश के बाद गिरकर 21 डिग्री पर पहुंच गया। ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन पर शाम 6 बजे 21 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अब तीन दिन मौसम साफ रहेगा। साथ ही तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी होगी। इसके बाद 26 अप्रेल को प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश होने के आसार है। 27- 28 अप्रेल से एक नया तंत्र सक्रिय होने से एक बार फिर प्रदेश में आंधी व बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी।


