
10 विभागों में 26,000 पदों पर निकली वैकेंसी:8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर सकेंगे अप्लाई


















जयपुर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के पास खास मौका है। अगले 40 दिनों में 10 विभागों में 26 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 8वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। इंटरव्यू, रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सिलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 25 हजार 500 से लेकर 1 लाख 62 हजार तक सैलरी दी जाएगी। इनमें बीएसएफ में 247, राजस्थान सरकार में 13,184, ऑयल इंडिया में 187, संघ लोक सेवा आयोग में 146, सीआरपीएफ में 9,212, जोधपुर एम्स में 76, हरियाणा पब्लिक सर्विस कमिशन में 35, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1,022, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में 2,859, उड़ीसा लोक सेवा आयोग में 391, पदों पर भर्तियां की जाएंगी।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |