
बीकानेर: आंधी से गिर गई अस्पताल की दीवार







बीकानेर। प्रकृति का प्रकोप आंधी तूफान के रूप में लगातार जारी है। आए दिन मौसम में परिवर्तन देखने में आ रहा है। कभी भीषण गर्मी में लोग झुलस रहे हैं तो कभी एक साथ मौसम घटाओं में तब्दील होकर आंधी तूफान बारिश में बदल जाता है। लगातार आंधी तूफान बारिश से क्षेत्र में काफी नुकसान हो रहा है। आंधी तूफान से नोखा की राजकीय बागड़ी अस्पताल के सामने नेशनल हाइवे पर स्थित लोहे की जाली व सीमेंट के पोल से बनी 50 फीट लंबी दीवार गई। दीवार का मलबा नेशनल हाइवे पर जा गिरा। जिससे वाहनों को आवागमन में परेशानी हुई है। दीवार गिरने से अस्पताल प्रशासन को आर्थिक नुकसान भी हुआ है। संयोगवश अलसुबह का समय होने के कारण दीवार के पास कोई उपस्थित नहीं था। जिस कारण जनहानि नहीं हुई, बड़ा हादसा टल गया। अगर यह हादसा दिन में हुआ होता तो कई लोगों की जान पर बन सकती थी क्याेंकि यहां दिन में लोग बैठे रहते हैं।

