घर में सो रही लड़की को लोगों ने उठाया

घर में सो रही लड़की को लोगों ने उठाया

बीकानेर। जिले के बज्ू थाना क्षेत्र में घर में सो रही लड़की को कुछ लोग घर से उठाकर ले गये। जानकारी के अनुसार बज्जू में रहने वाली एक लड़की को रात को अपने घर में सो रही थी तभी रात को घर में घुसे लोगों ने लड़की को घर उठाया और अपने साथ अपहरण कर ले गये। जिसके बाद लड़की के भाई ने े पुलिस को रिपोर्ट देते हुए चार जनों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसकी बहिन रात को घर में सो रही थी। उसी रात को गाडिय़ा उर्फ नरेश, उमेश् पुत्र बखताराम, पवन कुमार पुत्र लीलुराम निवासीगण बखतावरपुरा श्रीगंगानगर व नेमाराम पुत्र गुलाबराम एकराय होकर घर में घुसे और नींद में सो रही उसकी बहिन को उठा ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच एएसआई पृथ्वीराज कर रहे है।

Join Whatsapp 26