40 वर्षीय कोविड आईसीयू मे भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

40 वर्षीय कोविड आईसीयू मे भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत

बीकानेर। पीबीएम के कोविड आईसीयू में भर्ती 40 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत हो गई। यहां पिछले 21 दिन में मरने वालों की संख्या अब सात हो चुकी है। बज्जू तहसील के बांगड़सर गांव में रहने वाली भंवरी देवी की कोविड रिपोर्ट 18 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। इससे पहले यह मेडिसिन आईसीयू में भर्ती थी। उसे कई गंभीर बीमारियों के चलते परिजनों ने पीबीएम हॉस्पिटल भर्ती कराया था। श् सभी मरीज होम आइसोलेट हैं। पीबीएम के कोविड आईसीयू में भर्ती सात कोविड पॉजिटिव मरीजों की स्थिति सामान्य है।
कोविड के लक्षणों को अनदेखा नहीं करें
सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि कोविड लक्षणों को अनदेखा करने वालों की तबीयत खराब हो रही है। उन्हें आईसीयू में भर्ती भी करना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना के लक्षणों को हल्के में नहीं लें, डॉक्टर से मिलकर दवाइयां शुरू कर दें। जिन्हें कोरोना हो चुका है, उनके घर दवाइयां पहुंचाई जा रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |