बीकानेर: चाइनीज मांजे से पतंग उड़ा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर: चाइनीज मांजे से पतंग उड़ा रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीकानेर। चाइनीज मांजे से पतंग उड़ा रहे युवक को सदर थाना पुलिस पकड़ कर थाने ले गई। जानकारी के अनुसार चौखुंटी क्षेत्र में चाइनीज मांजे से पतंग उड़ा रहा था। इस दौरान पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है पड़ोसियों की ओर से बार-बार मना करने के बाद भी चाइनीज मांझे का उपयोग कर रहा था। इसके बाद पुलिस को शिकायत की गई तो पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दूसरी ओर नगर स्थापना दिवस तथा अक्षय तृतीया के अवसर पर 22 व 23 अप्रेल को होने वाली पतंगबाजी को ध्यान में रखते हुए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉक्टर गुंजन सोनी ने एक आदेश जारी किया है। इस आदेश में निश्चेतन विभाग, सर्जरी विभाग, न्यूरोसर्जरी विभाग तथा अस्थि रोग विभाग के विभागाध्यक्षों को अपने विभाग के चिकित्सकों को पंतगबाजी के दौरान घायल हुए मरीजों के उपचार के लिए ऑन-कॉल उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है।

देखें वीडियो

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |