Gold Silver

पुलिस ने 10 जुआरियों को पकड़ा, मौके से 15 हजार रुपए बरामद

हनुमानगढ़ की जंक्शन पुलिस ने आरपीजीओ एक्ट में कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जंक्शन पुलिस ने मौके से 15 हजार 4 सौ रुपए जब्त किए हैं। सभी जुआरी जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने गश्त के दौरान सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जंक्शन थाना सीआई अरुण चौधरी ने बताया कि थाने के एएसआई दिलीप सिंह टीम सहित थानाक्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में काफी लोग एक साथ बैठकर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दबिश दी तो मौके पर 10 लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस टीम ने सभी को चारों ओर से घेर कर पकड़ा और तलाशी ली। पुलिस ने तलाशी के दौरान ताश के पत्ते और 15 हजार 4 सौ रुपए बरामद किए। पुलिस सभी जुआरियों को पकड़कर थाने ले आई।

Join Whatsapp 26