
अक्षय तृतीया पर अगर आप ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए यह खबर जरूरी है







बीकानेर। बाबूजी प्लाजा स्थित टीएन ज्वेलर्स पर अक्षय तृतीया स्थापना दिवस के अवसर पर ज्वेलरी के भाव पर स्पेशल छूट दी जा रही है। यह मौका सिर्फ आज और कल के लिए ग्राहकों को दिया जा रहा है। शोरूम के संचालक रेवत जाखड़ ने बताया कि हमारे यहां पर आकर्षक डिजाइनों में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की ज्वेलरी होलमार्क मैं उपलब्ध है। संचालक ने बताया हमारे यहां पर सभी तरीके की ज्वेलरी बाजूबंद,पुनचे ,शीशफूल, हथफूल, कमरबंद, फैंसी कंगन, चांदी के आइटम में थाली,लोटा ,ग्लास , जग, कटोरी, पायजेब और सभी प्रकार की ज्वेलरी की विशाल रेंज उपलब्ध है।


