
बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीओ के मकान में चोरी, सोने-चांदी के गहने और रुपए ले गए







हनुमानगढ़। बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीओ के सुरेशिया स्थित सूने मकान में चोरी की वारदात हो गई। रिटायर्ड एसडीओ अपने मकान का ताला लगाकर पूरे परिवार सहित करीब एक महीने पहले मथुरा गए थे। अब वापस लौटे तो ताले टूटे हुए मिले और सोने-चांदी के जेवरात और नकदी गायब मिली। इस मामले में जंक्शन पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
बीएसएनएल के रिटायर्ड एसडीओ रमेश चन्द्र (60) पुत्र कृपाली जाटव निवासी वार्ड 53 सुरेशिया ने रिपोर्ट दी कि वह 15 मार्च को अपने मकान का ताला लगाकर किसी काम से अपने गांव मथुरा चला गया। पीछे से कोई व्यक्ति मकान में घुसा। अज्ञात लोगों ने 4 कमरों और 2 अलमारी, 3 बक्से, 4 अटैची के ताले तोड़कर 250 ग्राम चांदी की तागड़ी, 100 ग्राम चांदी की पायजेब, 100 ग्राम चांदी के 2 बिल्ला, 200 ग्राम चांदी के 4 सिक्के, सोने की 24.8 मिलीग्राम की चेन, 9.5 ग्राम सोने की 2 अंगूठी, डेढ़ ग्राम सोने का ओम, 50 ग्राम चांदी के कड़े और 61500 रुपए की नकदी चोरी कर ली।
17 अप्रैल को नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से शाम साढ़े 7 बजे अपने निवास स्थान पर पहुंचा। मकान के मुख्य दरवाजे के ताले खोलकर अंदर गया, तो कमरे के मुख्य दरवाजे के ताले सहित 4 कमरों और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। 3 बक्से, 4 अटैचियों के ताले टूटे हुए मिले। मकान में सामान बिखरा हुआ था और सोने-चांदी के गहने और रुपए गायब थे। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच सुरेशिया पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भूपसिंह को सौंपी है।

