Gold Silver

युवक ने ढाणी से बकरी को चोरी कर ले गये

बीकानेर। नोखा थाना पुलिस ने गांव चरकड़ा के एक घर से बकरी चुराने व चुराई हुई बकरी को मार कर खा जाने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
नोखा थाना क्षेत्र के गांव चरकड़ा की रोही निवासी 62 वर्षीय मेघराज ब्राहम्ण पुत्र बाबूलाल ने पुलिस को बताया कि चरकड़ा निवासी आरोपी भोलाराम नायक पुत्र नारायण राम तथा देबूराम पंवार पुत्र जेठाराम मेघवाल इसी माह 19 अप्रेल को प्रार्थी की ढाणी से प्रार्थी की बकरी चुरा कर ले गए व मार कर खा गए।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व 429 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच एएसआई ओमप्रकाश को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26