रुपए कमाने का लालच देकर आर्मी जवान के साथ की लाखों रुपए की ठगी

रुपए कमाने का लालच देकर आर्मी जवान के साथ की लाखों रुपए की ठगी

खुलासा न्यूज। चूरू जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव में भारतीय सेना के जवान को गेमिंग आईडी में रुपए लगाकर 10 गुना करने का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीडि़त की ओर से सदर थाना में आरोपी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। सदर थाने में धर्मेन्द्र (32) ने रिपोर्ट दी कि वह भारतीय सेना में नौकरी करता है। रिपोर्ट में सेना के जवान ने बताया कि आज से करीब एक साल पहले उसके मोबाइल पर संजीव कुमार नाम के व्यक्ति का कॉल आया। मोबाइल नंबर के बारे में पूछने पर बताया कि वह भी भारतीय सेना में नौकरी करता है। अपने विभाग के वॉट्सअप ग्रुप से उसने मोबाइल नंबर लेने की बात बताई। कुछ दिन उसने उसके मोबाइल पर कुछ फोटो और डिटेल्स भेजी और कहने लगा कि गेमिंग आईडी में पैसे लगाकर बहुत रुपए कमा रहा हूं। अगर आप भी इसमें रुपए लगाते हैं तो मैं आपको 10 गुना रुपए कमाकर दे दूंगा। जबकि रुपए की जिम्मेदारी उसने खुद ली। उसके 10-15 दिन बाद उसने वापस कॉल किया और वीडियो कॉल पर बात करने लगा। वीडियो कॉल पर वह हमेशा भारतीय सेना की वर्दी पहनकर बात करता था। उसने अपने बैंक खाते में 98 लाख रुपए जमा का स्क्रीन शॉट भेजा और कहा कि अभी भी आपके पास मौका है। आप भी इसमें काफी रुपए कमा सकते हैं। लालच देने के बाद वह भी उसके झांसे में आ गया। 31 अगस्त 2022 को उसके बताए यूपीआई आईडी पर 30 हजार रुपए भेज दिए। इसके बाद झांसे में लेकर अलग-अलग दिन यूपीआई आईडी और खाते में धोखाधड़ी कर 7 लाख 40 हजार रुपए हड़प लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर संजीव कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए लेने का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच सदर थाना के एएसआई वीरेन्द्र सिंह खोटिया कर रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |