
बीकानेर में आज 50 पार कोरोना पॉजिटिव






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। हर रोज दो डिजिट में कोरोना के मामले सामने आ रहे है। आज 51 कोरोना पॉजिटिव केस मिले है। ऐसे में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है। वहीं अब तक 352 कोरोना रोगी सामने आ चुके है। जिसमें करनी नगर पवनपुरी, एमडीवी कॉलोनी, खाजूवाला, सादुलगंज, रामदेव भवन बीकानेर, लालमदेसर बड़ा, जेएनवी कॉलोनी, सुदर्शना नगर, एडिक्स पूलग रोड, लालगढ़ बीकानेर, धरनोक, झझू, कोलायत, सिविल लाइन, नोखा, श्रीडूंगरगढ़, गंगाशहर, रानी बाजार, बड़ा बाजार, पलाना, कमला कॉलोनी, रासीसर, देशनोक, सादुल कॉलोनी, जेसलसर बीकानेर, जेलवेल, हाटिला भाटियान, उदासर बीकानेर, शोभालाई, शास्त्री नगर, शिवबाड़ी, कांता खतूरिया कॉलोनी, बडेला डूंगरगढ़, लालगढ़ करनी नगर से है।


