महिला की घर में लटकी मिली लाश:भाई का आरोप- बहन सुसाइड नहीं कर सकती, हत्या की गई

महिला की घर में लटकी मिली लाश:भाई का आरोप- बहन सुसाइड नहीं कर सकती, हत्या की गई

जयपुर जयपुर में एक विवाहिता की मौत का मामला सामने आया है। घर पर उसकी लाश फंदे से लटकी मिली। भाई का आरोप है कि पति ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की है। एयरपोर्ट थाने में मृतका के भाई धीर सिंह ने बुधवार को गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SDM (नॉर्थ) कर रहे है।पुलिस ने बताया कि मृतका कविता 21 पुत्री हंसराज मीना दौसा के मानपुर की रहने वाली थी। 29 मई 2019 को कविता की शादी रेणी अलवर निवासी रवि मीना से हुई थी। रवि मीना जयपुर के जगतपुरा में प्रॉपर्टी ऑफिस में जॉब करता है। शादी के बाद से पति-पत्नी जगतपुरा के मायपुरी में किराए से रहते थे। कविता कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी।5 अप्रैल को देर शाम घर पर स्टॉल का फंदा लगाकर कविता ने सुसाइड कर लिया। रात करीब 7:30 बजे रवि घर लौटा तो कविता फंदे से लटकी मिली। उसने शव को फंदे से नीचे उतार कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने FSL टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस ने शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।पति ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा
मृतका के भाई धीर सिंह ने एयरपोर्ट थाने में बुधवार को पति और उसके दोस्तों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करवाया है। धीर सिंह ने बताया- बहन कविता सुसाइड नहीं कर सकती। योजनाबंद तरीके से बहन कविता की हत्या की गई है। हत्या में पति रवि मीना, मकान मालिक का बेटे सहित दोस्त शामिल है। ये सभी लोग बहन से कोई गलत काम करना चाहते थे, लेकिन बहन ने इन सभी लोगों के इशारे पर गलत काम नहीं किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |