Gold Silver

पुलिस की बड़ी कार्यवाही एक बाइक चोर को दबोच कर उससे कब्जे से दो बाइक बरामद की

बीकानेर। नोखा पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और चोरी की दो बाइक भी बरामद की है।थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 18 मार्च को नोखा के गांधी चौक निवासी मनोजकुमार वर्मा ने मामला दर्ज करवाया था किउसकी बाइक 15 मार्च को घर के आगे से चोरी हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच शुरू की।
मामले में पुलिस ने आरोपी साधासर निवासी नौरंगलाल मेघवाल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की दो बाइक भी बरामदकी गई। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई प्रशिक्षु वीरचंद,एएसआई राजूराम, सुरेशसिंह, सौभाग्यसिंह, शम्भूसिंह, रामावतार, कानिस्टेबल पवनसिंह, विक्रमसिंह, खुशराज, कैलाश बिश्नोई,गोपालराम, दिनेश नोखा व बीकानेर के साईबर सैल के दीपक यादव, दिलीपसिंह भी शामिल रहे

Join Whatsapp 26