नहरों में आया पानी, डिग्गियां भरी, 19 दिन बाद आज से पुराने समय पर रोज सप्लाई

नहरों में आया पानी, डिग्गियां भरी, 19 दिन बाद आज से पुराने समय पर रोज सप्लाई

श्रीगंगानगर। नहर में पानी आने के साथ ही शहर की पेयजल व्यवस्था अब पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियाें के मुताबिक आंधी के बाद शहर के कई इलाकाें में लाइट नहीं थी। इस कारण बुधवार सुबह की सप्लाई कुछ देरी से हाे पाई। लेकिन शाम की सप्लाई अधिकांश इलाकाें में समय पर दी गई। विभाग के सिटी एक्सईएन रवि बवेजा ने बताया कि सुबह लाइट नहीं हाेने के कारण 4 बजे वाली सप्लाई 6 बजे व 6 बजे वाली सप्लाई सुबह 8 बजे दी गई। इसके बाद दिन में सभी सप्लाई तय समय पर दी गईं।

बवेजा ने बताया कि नहर में अब पानी की अवाक पर्याप्त मात्रा में हाे रही है। साथ ही सैंपल जांच में पानी ठीक बताया गया है। इसलिए मुख्य हैड वर्क्स व नाथांवाला हैडवर्क्स की डिग्गियाें में भी पानी का भंडारण किया जा रहा है। इसलिए गुरुवार से शहर में पेयजल सप्लाई नहरबंदी से पहले वाले पुराने समय (सुबह, दाेपहर व शाम) अनुसार नियमित रूप से दी जाएगी। इसके लिए सभी अभियंताओें काे निर्देश दिए जा चुके हैं। गुरुवार से शहर प्रथम, द्वितीय और तृतीय में पानी की सप्लाई पुराने समय पर ही दी जाएगी। सहायक अभियंता रुपेश कुमार बिश्नाेई ने बताया कि गुरुवार काे यदि किसी एरिया में पावर कट नहीं लगा ताे इंदिरा वाटिका पंप हाउस से जुड़े पूरे एरिया में सप्लाई नहरबंदी से पहले वाले समय पर दी जाएगी। एलएंडटी की तरफ से भी अपनी सभी सप्लाई नियमित करने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |