
हत्या के मामले में एक साल से फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरेापी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी बीकानेर के निर्देशन में की गई। पुलिस ने 19 अप्रैल को हत्या के मामले में एक साल से फरार चल रहे आरोपी 21 वर्षीय जितेन्द्र उर्फ जितू पुत्र भंवरलाल तंवर निवासी चौतीना कुंआ को गिरफ्तार किया है। हत्या के मामले में पूर्व मेंं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है साथ ही एक नाबालिग को भी निरूद्ध किया जा चुका है। आरोपी से पुछताछ की जा रही है।


