Gold Silver

भाजपा नेता व पूर्व पार्षद ने राजे को बुके देकर किया स्वागत

बीकानेर। बीजेपी के युवा नेता विजय मोहन जोशी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बीच एक बार फिर अच्छी ट्यूनिंग की बात नजर आई।  फिलहाल राजे बीकानेर पहुंची और तीन दिन बीकानेर संभाग में ही घूमते नजर आएगी। बीकानेर पहुंचने पर टीम विजयमोहन जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का माला दुपट्टा और बुक्के भेंट कर स्वागत किया।इस दौरान  पूर्व पार्षद गिरिराज जोशी, बालकिशन व्यास, (बालु काका)  मदन गोपाल आचार्य, इन्द्रजीत भादानी, महावीर प्रसाद ,भैरुदान, शंकर लाल कैलाश, राजा, साहिल, यशवर्धन, ब्रह्मदेव, नवरत्न ,लुणाराम घाट ,स्वरूप सिंह, महेंद्र, पेमाराम, हनुमाना राम, ईश्वराम चेतन बोथरा, सुरेश, श्याम, दिपक मुंदड़ा मौजूद रहें।

Join Whatsapp 26