
बीकानेर: ड्रमों में भरा हुआ था इतने लीटर अवैध डीजल, प्रशासन ने किया जब्त






बीकानेर। छतरगढ़ उपखंड क्षेत्र में डीजल के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए छतरगढ़ एसडीएम ने मंगलवार शाम को क्षेत्र में दबिश देकर एक गोदाम में रखा डीजल व पेट्रोल जब्त किया गया है। प्रशासन की टीम को सूचना मिली थी कि उपखंड क्षेत्र के गांव रामनगर में राजाराम पुत्र जेठाराम जाट की दुकान पर अवैध रूप से डीजल की बिक्री हो रही है। इस पर एसडीएम राजेन्द्र कुमार कार्यालय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। यहां एक दुकान के नजदीक गोदाम में ड्रमों से अवैध डीजल पेट्रोल मिला। मौके पर बिना अनुमति डीजल बेचा जा रहा था। दुकानदार पास इस संबंधीत कोई कागजात नहीं मिली। इस पर अवैध रूप से बिक्री करने पर 1800 सौ लीटर डीजल पेट्रोल जब्त कर लिया गया। डीजल के सैंपल भी लिए गए हैं। वहीं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। उपखंड प्रशासन ने बरामद डीजल को नजदीकी पेट्रोल पंप पर रखवाया गया है। कार्रवाई की जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर को अवगत कराया गया है। इस दौरान एसडीएम अलावा सतनाम सिंह, रणधीर सिंह व कर्मचारी शामिल थे।


