
एसपी तेजस्विनी गौतम की सुपर विजन में साइबर सेल और व्यास कॉलोनी थाना का बड़ा एक्शन






खुलासा न्यूज़ बीकानेर ।बीकानेर पुलिस का बड़ा एक्शन
साइबर सेल व पुलिस थाना व्यास कॉलोनी पुलिस की कार्यवाही।
तेजस्वनी गौतम पुलिस अधीक्षक के सुपरविजन में कार्यवाही को दिया अंजाम
रोहित गोदारा के नाम से चल रहे 7 फर्जी अकॉउंट को बन्द करवाया
करीब 13000 हजार फ्लॉवर्स हटाए गए
रोहित गोदारा के नाम से फर्जी अकॉउंट चलाने वाले 3 लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बीकानेर पुलिस रोहित गोदारा व उसके गैंग के नाम से चल रहे सभी फर्जी अकॉउंट को किया ट्रेस। चलाने वाले व्यक्तियों की विरुद्ध कर रही है कानूनी कार्यवाही।
सम्पूर्ण कार्यवाही ips हरि संकर व व्यास कालोनी थानाधिकारी महावीर बिश्नोई व साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव की रही सक्रियता।


