Gold Silver

चोरों के हौसले बुलंद, इस मंदिर से डेढ क्विटल चांदी पार की

बीकानेर। जिले में चोरों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है आये दिन बंद घरों व मंदिरों व दुकानों में हाथ साफ कर रहे है। पुलिस लगातार गश्तकरती है लेकिन चोर पुलिस को चकमा देकर अपना काम कर जाते है। अब तो शहरों के साथ साथ ग्रामीणों में भी चोर अपना हाथ साफ कर रहे है। मिली जानकारी के अनुसार कतरियासर में जसनाथ संप्रदाय पीठ के मंदिर में चोरी की वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है किचोरों ने मंदिर से करीब डेढ़ क्विंटल चांदी तथा चांदी के मुकुट छात्र व अन्न्य सामान भी अपने साथ ले गये। चोर इतने शातिर है कि जाते जाते अपनी करतूत सीसीटीवी में कैद होने पर वो भी अपने साथ ले गये। चोर गेट तोडक़र मंदिर के अंदर घुसे और वारदात को अंजाम दिया है।

Join Whatsapp 26