
बस रूट को लेकर निजी बस संचालको में मारपीट, परस्पर मामले दर्ज,






महेश देरासरी
बीकानेर। महाजन से सरदारशहर चलने वाली निजी बसों संचालको में रूट को लेकर विवाद हो गया। वहीं दोनो बस संचालको में जमकरमारपीट हुई। पुलिस ने दोनों बस संचालको की तरफ से मामले दर्ज कर लिए है।महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार हरमनदीप पुत्र मुखराम निवासी बिसरासर ने बताया कि में अपनी बस में परिचालक हूँ।सरदारशहर से रवाना होकर सुबह 9 बजे सुई पहुंचा। जहां पर कुछ लोग मारपीट करने की योजना बनाकर घात लगाए हुए बेठे थे। सुईं पहुंचतेही कैलाश नाई, देवीलाल नाई, गौरीशंकर नाई, जगदीश शर्मा, विनोद शर्मा, सोहनलाल, देवकरण नाई आदि लोग हाथों में लाठी व पत्थरलेकर खड़े हो गए । सभी लोगो ने मेरे साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान उक्त लोगो ने मेरे गले से सोने की चेन व जेबकरीब पांच हजार रुपये निकाल लिए। जाते समय लोगों ने रूट पर दिखने पर जान से मारने की धमकी दी । वही दूसरे मामले में किशनलाल पुत्र सहीराम नाई ने पुलिस को बताया कि उसके बस महाजन सरदारशहर रुट में चलती है और उसी रूट पर मुखराम पोटलिया कीबस चलती है । रूट को लेकर दीपा राम पुत्र मुखराम पोटलिया के साथ कई दिनों से विवाद चल रहा है। जिसमें सोमवार को वह सरदारशहरसे रवाना होकर महाजन के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में रणसीसर बस स्टैंड पर पहुंचा। तो उसी दौरान उसके परिचालक देवकरण के साथदीपाराम ने गाली-गलौज की और मारपीट भी की जिसका भानीपुरा थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। दीपाराम सुई पहुंचा तो विनोद नेमामले की शिकायत की। जिससे दीपाराम नाराज हो गया और गाली गलौज करने लगा । तभी महेंद्र डेलू,राजू पोटलिया, तिलोंक पोटलियाआदि ने विनोद पारीक के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे । जाते समय उन्होंने जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने दोनोंपक्षों की तरफ से परस्पर मामले दर्ज कर लिए है ।पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।


