Gold Silver

बीकानेर में यहां आरओबी के नीचे बनेंगे बास्केटबॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंक व ओपन जिम

बीकानेर. बीकानेर के गजनेर रोड रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खाली जगह का उपयोग होगा। यहां प्रथम चरण में स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम शुरू होंगे। इसकी कवायद नगर निगम ने शुरू कर दी है। निगम ने तैयार किए प्रारिम्भक एस्टीमेट में करीब 30 लाख रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया है। इससे स्केटिंग रिंक, बास्केटबॉल कोर्ट और ओपन जिम की सुविधा यहां शुरू हो सकेगी। इससे ओवरब्रिज के नीचे खाली जगह का उपयोग तो होगा ही, आमजन को स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा। निगम ने प्रथम चरण में गजनेर आरओबी के नीचे ओपन जिम सहित बास्केटबॉल कोर्ट व स्केटिंग रिंक बनाने की कवायद शुरू कर दी है। इसी 22 अप्रेल को बीकानेर नगर स्थापना दिवस है। प्रशासन की मंशा है कि इसी दिन शहर वासियों को यह तोहफा दिया जाए।

Join Whatsapp 26