
बीकानेर: राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई को






बीकानेर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बीकानेर की ओर से 13 मई राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जाएगी। जिसमें जिला मुख्यालय बीकानेर, श्रीडूंगरगढ़, श्रीकोलायत खाजूवाला, लूणकरणसर वा नोखा मुख्यालय पर सभी प्रकृति के विवादों के निस्तारण व लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए बैंक रिकवरी के मामले एमएसपीटी मामले पारिवारिक विवाद, श्रम विभाग ,भूमि अधिग्रहण मामले बिजली व पानी के बिल, मजदूरी सेवा मामले, राजस्व मामले,138 के प्रकरण, किराया प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा।


