बाफना स्कूल ने अपने पूर्व-छात्र सीए नैतिक गोलछा का सम्मान किय।

बाफना स्कूल ने अपने पूर्व-छात्र सीए नैतिक गोलछा का सम्मान किय।

खुलासा न्यूज़ बीकानेर । किसी भी स्कूल के लिए यह गर्व का विषय होता है जब उसका विद्यार्थी जीवन में कुछ ऐसी उपलब्धियां और मुकाम हासिल करें जिस पर सभी को गर्व की अनुभूति हो। कुछ ऐसा ही बाफना स्कूल के पूर्व-छात्र सीए नैतिक गोलछा ने भी किया और उनकी उपलब्धियों के कारण स्कूल में आज उनका सम्मान किया गया।

स्कूल के सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने बताया कि नैतिक ने स्कूल से अपनी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात सीए फाइनल की परीक्षा 5 वर्ष में ही नेशनल रेंक हासिल कर पूरी की। इसके साथ ही अब एमबीए की डिग्री हासिल करने के लिए कैट की परीक्षा में 99.7 परसेंटाइल के साथ आईआईएम अहमदाबाद में नैतिक का एडमिशन भी हुआ है। इतने कम समय में नैतिक द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता हासिल करने पर स्कूल गर्व की अनुभूति कराता है।

इस अवसर पर नैतिक ने अपनी उपलब्धियों के लिए स्कूल और अपने टीचर्स को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा के दौरान स्कूल के सभी टीचर्स का सहयोग उल्लेखनीय रहा। स्कूल में विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों के सही संचालन के कारण उसका फाउंडेशन मजबूत रहा जिस कारण उसे अपने भविष्य को बनाने में काफी मदद मिली। इस हेतु उन्होंने सभी टीचर्स का आभार माना।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से सीईओ डॉ पीएस वोहरा ने नैतिक गोलछा का सम्मान किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |