
रोडवेज बस और दमकल में भिड़ंत, दो की मौत, चार घायलों में एक हालत गंभीर






खुलासा न्यूज। चूरू बिसाऊ रोड पर स्लीपर फैक्ट्री के पास सोमवार शाम झुंझुनूं से चूरू आ रही रोडवेज बस और नगर पालिका की दमकल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बस में सवार दो सवारियों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस के द्वारा चूरू के डीबी अस्पताल लाया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी से कॉन्स्टेबल दयाराम शर्मा पहुंचे। उन्होंने घायलों से घटना की जानकारी ली, जिसमें सामने आया कि झुंझुनूं से रोडवेज की बस चूरू आ रही थी। वहीं, चूरू की ओर से नगरपालिका की दमकल जा रही थी तभी बिसाऊ सीमा के पास एक फैक्ट्री के सामने दमकल और बस में भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, घायल नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी विक्रम गुर्जर चूरू पंचायत समिति में साइन करने आ रहे थे, जो हादसे में घायल हो गया। वहीं, 11 वर्षीय नतासा, रोडवेज ड्राइवर 55 वर्षीय रमेश जांगिड़ और कंडक्टर 35 वर्षीय मुकेश कुमार भी घायल हो गए। हादसे में चारों घायलों को डीबी अस्पताल लाया गया। जहां विक्रम गुर्जर की हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया है। चारों घायलों का डीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में दोनों मृतकों के शव बिसाऊ अस्पताल की मोर्चरी में रखे हैं, जहां उनके परिजन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


