
2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, सड़क पर अचानक पशु आने से पलटा ट्रैक्टर






हनुमानगढ़। जिले के रावतसर थाना क्षेत्र में 2 सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा में चाईया के पास हुआ, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई। दूसरा हादसा खोड़ा से केसरदेसर रोड पर हुआ, जहां एक ट्रैक्टर के आगे अचानक पशु आने से अनियंत्रित हो कर पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर पर बैठे 3 में से 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया, जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े आठ बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि चाईयां गांव के पास स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को रावतसर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सतवीर मीणा (35) पुत्र पूर्णाराम मीणा निवासी मिर्जावालीमेर के रूप में हुई। सीआई नरूका ने बताया कि मृतक सतवीर भारतीय डाक विभाग में कर्मचारी के रूप में सरदारशहर (चूरू) में कार्यरत था। इस बारे में मृतक के चाचा देवीराम मीणा पुत्र मनफूल मीणा निवासी मिर्जावालीमेर ने अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाकर बाइक को टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है।


