बीकानेर: खेत से 25 क्विंटल जीरा व सरसो चोरी, मामला दर्ज

बीकानेर: खेत से 25 क्विंटल जीरा व सरसो चोरी, मामला दर्ज

बीकानेर। नोखा के रोड़ा गांव में खेत से 25 क्विंटल जीरा व सरसों चोरी होने का मामला शनिवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक रोड़ा निवासी जगमाल पुत्र पेमाराम बिश्नोई ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि जगरामपुरा रोही में उसका खेत है और उसमें कृषि कुआं बनाया है। इस साल सिचिंत फसल जीरा व सरसों की बुवाई की हुई थी। 13 अप्रेल को जीरा व सरसों की फसल का लाटा निकाला तो 28 कट्टे जीरा और 17 कट्टे सरसों के भरकर खेत में रखे थे। इसमें 15 क्विंटल जीरा व 10 क्विंटल सरसों थी। शाम को वह किसी घरेलू काम से बीकानेर चला गया। शनिवार सुबह बीकानेर से वापस आकर खेत में गया तो वहां जीरा व सरसों से भरकर रखे कट्टे गायब थे। उसने आसपास में जानकारी जुटाई तो पता चला कि 13 अप्रेल की रात्रि को एक बिना नंबर की पिकअप गाड़ी को उसके खेत में देखा गया। पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर चोर की तलाश कर रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |