
बीकानेर: तीन दिन चला डिकॉय ऑपरेशन, कई अवैध ब्रांचें पकड़ी






बीकानेर. शहर व ग्रामीण क्षेत्र में चल रही अवैध ब्रांचों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पिछले तीन दिन से डिकॉय ऑपरेशन चल रहा है। जिले के बाहर से टीमे आई हुई हैं। आबकारी की स्पेशल टीमों ने बीकानेर में शिवबाड़ी, लालगढ़ हॉस्पिटल रोड, गजनेर ओवरब्रिज के नीचे, पूगल रोड, सुदर्शना नगर, नोखा व खाजूवाला में बड़ी संख्या में अवैध ब्रांचें पकड़ी हैं। आबकारी टीमों ने लाखों रुपए की शराब जब्त की है। वहीं करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए हैं। आबकारी सूत्रों के मुताबिक, उक्त मामले में आबकारी विभाग के अधिकारियों को उच्चाधिकारियों ने तलब किया है।


