Gold Silver

बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित ने दी धमकी, 20 लाख रुपए मांगकर बोला- सलामती चाहता है तो जो कहा कर देना

जयपुर। विदेश में बैठकर गैंगस्टर रोहित गोदारा के राजस्थान में धमकी देने का सिलसिला लगातार जारी है। जयपुर के एक प्रॉपर्टी बिजनेसमैन को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने धमकी दी है। इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 20 लाख रुपए मांगे हैं। धमकाया- जान की सलामती चाहता है तो जो कहा वो कर देना। पीड़ित प्रॉपर्टी कारोबारी ने सिंधी कैम्प थाने में गैंगस्टर रोहित गोदारा के खिलाफ एक्सटॉर्शन मनी मांगने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया- चूरू के सरदारशहर निवासी 31 वर्षीय प्रॉपर्टी कारोबारी से एक्सटॉर्शन मनी मांगी गई है। प्रॉपर्टी कारोबारी जयपुर रेलवे स्टेशन के पास अपार्टमेंट में रहते हैं। शिकायत में बताया- 26 मार्च को वह कांती नगर सिंधीकैम्प स्थित अपने दूसरे मकान पर आए थे। शाम करीब 6:39 बजे मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप मैसेज आया। मैसेज में पहले हाय और फिर रोहित गोदारा बीकानेर लिखा हुआ था। उसके 3-4 मिनट बाद ही वॉट्सऐप कॉल आया। कॉल उठाने पर सामने वाले ने खुद को रोहित गोदारा बीकानेर बोलना बताया। धमकी देते हुए 20 लाख रुपए की मांग की।

Join Whatsapp 26