
बीकानेर: 11 हजार केवी का तार टूटकर खेत में गिरा, चार बीघा खेत में गेहूं की फसल जलकर राख






बीकानेर। नोखा उपखंड क्षेत्र के उड़सर गांव में 11 हजार वॉट का बिजली तार टूटकर खेत में गिर गया। जिससे आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर करीब चार बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। क्षेत्र के मैनसर गांव में 11 हजार वॉट की बिजली तार टूट कर रामलाल मेघवाल के खेत में गिर गया।
उनके खेत में गेहूं की फसल लगी थी जिसमें आग लग गई। आग से पकी फसल जलने से काफी नुकसान हुआ है। आग से खेत में पड़े सिंचाई की पानी के करीब 20-22 पाईप भी जल गए। आग सूचना मिलने पर बाबूलाल, मोतीलाल, ओम प्रकाश, किसन, अनिल, भादर सिंह, रामनिवास आदि पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। आग से कुल 3-4 बीघा की फसल जलकर राख हो गई।
मौके पर पहुंचे पटवारी शशिदत्त ने बताया कि किसान का गेहूं जला है, मौका रिपोर्ट तैयार की जा रही है। नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।


