
हादसे को न्यौता दे रहा चेंबर का ढक्कन






बीकानेर। संभाग के सबसे बड़े पीबीएम परिसर में खुला चेंबर हादसे को न्यौता दे रहे है। अस्पताल परिसर में हार्ट हॉस्पिटल की तरफ मुड़ने वाली सड़क पर एक चेंबर पर ढक्कन ऊपर की तरफ आया हुआ है। इसको जल्द सही नहीं किया गया तो रात के समय में हादसा हो सकता है।
फोटो-राजेश छंगाणी


