
बीकानेर के ज्वैलर्स को बेच दिए गबन के जेवर






बीकानेर। जोधपुर के एक ज्वैलर्स से गबन किए लाखों रुपए के जेवरात आरोपी ने बीकानेर के कई ज्वैलर्स को बेच दिए। जोधपुर के महामंदिर थाना पुलिस ने अभी दो दिन पहले देशनोक निवासी जुगल किशोर सोनी को गिरफ्तार किया और जोधपुर ले गई। रिमांड के दौरान आरोपी ने जेवर बीकानेर के ज्वैलर्स को बेचने की बात कही। गुरुवार को जोधपुर के महामंदिर थाना के एएसआई बाबूलाल हर्ष यहां कोतवाली इलाके में जेवर बरामदगी के लिए आए। इससे बीकानेर के ज्वैलरी जगत में हलचल सी मच गई।
कोतवाली पुलिस की इमदाद लेकर जोधपुर पुलिस ने गबन के जेवर खरीदने वालों को निगरानी में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने बरामदगी भी की है। बीकानेर कोतवाली एसएचओ संजयसिंह राठौड़ ने बताया कि महामंदिर थाने से एएसआई बाबूलाल हर्ष के नेतृत्व में टीम आई थी। कई लोगों से पूछताछ की। बरामदगी की या नहीं, यह जानकारी में नहीं है।
महामंदिर तीसरी पोल के बाहर आभूषण की दुकान पर कार्यरत एक सेल्समैन लाखों रुपए का 391 ग्राम सोना लेकर गायब हो गया। महामंदिर थाने में मामला दर्ज कराया गया। जोधपुर पुलिस के अनुसार राजीव नगर सेक्टर सी निवासी गोपाल सोनी की महामंदिर तीसरी पोल के बाहर कृष्णा ज्वैलर्स नामक दुकान है, जहां बीकानेर के देशनोक निवासी जुगल किशोर सोनी (25) हजार रुपए मासिक पर काम करता था। जो ग्राहकों से सोना लेकर जेवर बनाने के ऑर्डर लेता था। गत जनवरी से अब तक उसने कुछ ग्राहकों को 463.81 ग्राम सोना बेचा था। इसमें सिर्फ 72 ग्राम सोने का भुगतान ही किया था। सोने व रुपए के संबंध में ज्वैलर ने कई बार जुगल से सम्पर्क किया, लेकिन हर बार वो कोई ना कोई बहाने बनाकर टालमटोल करता रहा। अब उसका मोबाइल स्विच ऑफ है। आरोप है कि लाखों का सोना लेकर जुगल किशोर गायब हो गया।


