
बीकानेर: टैक्सी ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत






बीकानेर. जैसलमेर रोड स्थित सालासर टोल प्लाजा के पास एक टैक्सी ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। उसे टोल की एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बंगलागनर निवासी मघाराम बिजली का काम करता है। गुरुवार रात को वह कोलायत की तरफ जा रहा था, तभी सालासर टोल प्लाजा के पास एक टैक्सी ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। उसे पीबीएम अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


