
बीकानेर के इस होटल में हुई इस फेमस वेब सीरीज की शूटिंग






बीकानेर. शहर के होटल के परिसर के अंदर अजीबो-गरीब दृश्य था। लोगों की भीड़ लगी हुई थी। लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे। नारेबाजी चल रही थी। प्रेसवार्ता भी हो रही थी। दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए। यह रियल नहीं, बल्कि रील का सीन था। दरअसल, बीकानेर के एक होटल में बंदिश बैंडिट सीजन-2 की शूटिंग चल रही थी। इस दौरान उसके कई सीन फिल्माए जा रहे थे। कैमरों और फ्लैश लाइट की चमक के बीच धीरे-धीरे होटल में शूटिंग देखने आने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही थी। हालांकि, दो दिन का यह शूट आराम से पूर्ण हो गया। शहर के लोग पूरी तरह इसके बारे में जान पाते और भीड़ बढ़ने से कोई दिक्कत होती, इसके पहले ही गुरुवार को यूनिट ने तीन-चार सीन की शूटिंग यहां सफलता पूर्वक पूरी कर ली।
गौरतलब है कि इन दिनों बीकानेर के प्रमुख स्थल फिल्म, वेब सीरीज और विज्ञापनों की शूटिंग के लिए निर्देशकों को पसंद आ रहे हैं। हाल ही में बीकानेर में एक फिल्म के गाने को फिल्माया गया था। वहीं बुधवार और गुरुवार को आनंद तिवाड़ी द्वारा निर्देशित वेब सीरीज बंदिश बेंडिट सीजन-2 का शूट होटल लक्ष्मी निवास पैलेस में किया गया। दो दिन तक चली शूटिंग के दौरान राजा का महल बना कर अलग-अलग तरह के शूट किए गए। इसके अलावा प्रेसवार्ता, विरोध-प्रदर्शन और योग शिविर के सीन भी इन दो दिनों में होटल परिसर में फिल्माए।


