
बीकानेर: यूट्यूब वीडियो लाइक करने के नाम पर ठगे लाखों रुपए






बीकानेर। साइबर ठग ठगी के नए-नए पैतरें इस्तेमाल कर रहे हैं। बीकानेर में वैदों की पिरोल निवासी महिपाल नाहटा को यूट्यूब वीडियो लाइक करने पर रुपये देने के नाम पर वीडियो लिंक भेजकर उससे 26 लाख 88 हजार 328 रुपये ठग लिये गए। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार परिवादी महिपाल नाहटा ने 13 अप्रेल को अदालती इस्तगासे से दर्ज इस मामले में बताया है कि अज्ञात आरोपी ने उसके मोबाइल पर मैसेज भेजा। मैसेज में मिसेज बक्सी द्वारा जॉब ऑफर देते हुए कहा गया कि हमारी कंपनी की ओर से आपको यूट्यूब वीडियो भेजे जाएंगे। आपको इन वीडियो को लाइक करना होगा। वीडियो लाइक करने पर आपको रुपये मिलेंगे। इस प्रकार अज्ञात आरोपी ने उससे लाखों रुपये हड़प लिये। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


