Gold Silver

12 किलो हेरोइन के साथ तीन तस्करों को पकड़ा, बीएसएफ कर रही पूछताछ

खुलासा न्यूज। श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजा थाना क्षेत्र के गांव 41 पीएस के पास गुरुवार को तीन लोगों को बारह किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। तीनों में से दो आरोपी राजस्थान और एक पंजाब का रहने वाला है। बीएसएफ तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में समेजा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जाएगा। बीएसएफ को गुरुवार रात सूचना मिलने के बाद एक आरोपी को पकड़ा। उससे मिली जानकारी के आधार पर दो अन्य आरोपियों को बाइक पर पंजाब की तरफ हेरोइन ले जाते हुए गिरफ्तार किया। दरअसल, बीएसएफ को बुधवार देर रात इलाके में हेरोइन आने की सूचना मिली थी। इस पर बीएसएफ की टीम गांव 41 पीएस के पास के इलाके में पहुंची। यहां हेरोइन तस्करों का साथ देने आए एक युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके दो साथी पंजाब की तरफ हेरोइन की तरफ निकले हैं। बीएसएफ टीम ने उनकी लॉकेशन का पता लगाकर दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

इनको किया गिरफ्तार:- बीएसएफ अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार देर रात इलाके में हेरोइन की सूचना पर 41पीएस के पास एक युवक को पकड़ा। उससे इलाके में दो अन्य तस्करों के हेरोइन लेकर पंजाब की ओर निकलने की सूचना मिली। इस पर दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पंजाब के अमृतसर जिले के राजासांसी थाना क्षेत्र के वार्ड आठ मोहल्ला ठाकुरसिंह के रहने वाले कुलदीपसिंह उर्फ संदीप पुत्र अवतारसिंह, श्रीगंगानगर जिले के बींझबायला का सुरेंद्र उर्फ सोनू तथा रावतसर के गांव 23 डीडब्ल्यूडी का रहने वाला पुनीत काजला शामिल हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से बारह किलो हेरोइन बरामद हुई।

Join Whatsapp 26