Gold Silver

प्रदेश के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पीटीईटी 21 मई को, इतनी तारीख तक चलेगी फॉर्म फिलिंग की प्रक्रिया

राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पीटीईटी-2023 की परीक्षा इस बार 21 मई को होगी। गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा की ओर से पीटीईटी के परीक्षा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पात्र अभ्यर्थी 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

पिछले साल पीटीईटी का जिम्मा जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पास था। इस बार दो वर्षीय बीएड एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए-बीएड और बीएससी-बीएड में प्रवेश की जिम्मेदारी बांसवाड़ा विवि को सौंपी गई है। प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 3 लाख अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें 80 हजार इंटीग्रेटेड कोर्स के विद्यार्थी शामिल हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा के लिए सभी जिलों में जिला समन्वयक घोषित कर दिए हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आईवी त्रिवेदी ने बताया कि 12वीं कक्षा पास आउट स्टूडेंट्स या इस वर्ष 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए आवेदन के पात्र होंगे। दो वर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है। इस वर्ष फाइनल ईयर के एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकेंगे।

बीएड दो वर्षीय पाठ्यक्रम व बीए-बीएड, बीएससी-बीएड चार वर्षीय समेकित पाठ्यक्रम के लिए होने वाले पीटीईटी में शामिल होने के लिए सामान्य व ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 50% अंक जरूरी हैं। जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 12वीं व स्नातक में 45% अंक होने अनिवार्य हैं।

Join Whatsapp 26