
बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र में क्रिकेट सट्टा करते दो को पकड़ा, मिला लाखों का हिसाब-किताब






बीकानेर . नयाशहर पुलिस ने आईपीएल के तहत क्रिकेट सट्टा करते दो व्यक्तियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं हिसाब-किताब का रजिस्टर मिला है। नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र में भाटों का बास स्थित एक घर में क्रिकेट मैच पर सट्टा करने की सूचना मिली। इस पर उप निरीक्षक धर्मवीर, डीएसटी के एएसआइ रामकरण सिंह, हवलदार दीपक यादव, सिपाही लखविन्द्र, संजय की टीम ने भाटों का बास में दबिश दी। पुलिस टीम ने एक घर से नत्थूसर बास निवासी अरुण व सुभाष को पकड़ा। यह दोनों राजस्थान रॉयल्स एवं चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच पर सट्टा कर रहे थे। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, छह मोबाइल व एक रजिस्टर मिला, जिसमें लाखों रुपए का हिसाब-किताब मिला है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |