
कल बीकानेर के इन इलाकों में बिजली कटौती रहेगी






खुलासा न्यूज, बीकानर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रखरखाव के चलते कल 13 अप्रेल को बिजली आापूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें सुबह सात से नौ बजे तक पटेल नगर, महिला एवं पुरूष आईटीआई, अंबेड़कर कॉलोनी गली नम्बर 8 से 10 के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।


