
वाहन चोरी के मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन चोर पकड़े, 17 मोटरसाईकिलें की जब्त






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पुलिस ने बढ़ती चोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने तीन चोरों को 17 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगातार चोरी हो रही बाइक के खिलाफ सीसीटीवी कैमरों, तकनीकी विश£ेषण करते हुए कुछ संदिग्धों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने तीन युवकों को दस्तयाब कर पुछताछ की। पुछताछ के दौरान तीनों युवकों ने बाइक चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। जिसके तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार भामटसर के रहने वाले कैलाश गुणपाल पुत्र दुर्गाराम मेघवाल,साधासर निवासी किशनाराम पुत्र मांगीलाल मेघवाल,साधासर निवासी नौरंगलाल पुत्र सुरजाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी करीब 17 बाइक जब्त की है। पुलिस के अनुसार तीनों युवक गिरोह के रूप में वाारदात को अंजाम देते है और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते है। जिसके बाद इन गाडिय़ों को गांवों में सस्ते दामों पर बेच देते है। आरोपियों के पास से बरामद गाडिय़ा नोखा, बीकानेर शहर, नापासर, देशनोक क्षेत्र से चोरी की मिली है। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बेरोजगार है और ऐशो आराम की जिदगी जीने के लिए पैसों की जरूरत होती है। इसलिए ऐसी वारदाते करते है। इस सम्बंध में नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस एक्टिव है ओर हर घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुछताछ जारी है। आने वाले दिनों में ओर भी कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है। दरअसल,आठ अप्रेल को निर्मल कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह कटला चोक में गाड़ी खड़ी की ओर किसी काम से गया लेकिन जब वापस आया तो गाड़ी नहीं मिली। इस पर पुलिस ने पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरों को पकड़ा।


